CG: आईईडी की चपेट में आने से तीन जवान घायल, बेहतर उपचार के लिए भेजा गया रायपुर

0
109
FILEPHOTO

 

जगदलपुर। नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की सुबह बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से तीन जवान घायल हो गए, जिन्हें एमआई 17 की मदद से बेहतर उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि घायल जवान सीआरपीएफ बटालियन के हैं।













मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत संयुक्त टीम के साथ ही सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान सर्चिंग पर सोमवार की सुबह निकले थे, बीजापुर और दंतेवाड़ा सीमा से लगे पुरगेल गाँव के पास नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने तीन जवान सीआरपीएफ के घायल हो गए।

इस घटना के तत्काल बाद जगदलपुर से आलाधिकारियों की टीम ने एमआई 17 को भेजा, जहाँ घायल दोनों जवान को एमआई 17 की मदद से बीजापुर से सीधा रायपुर ले जाया गया। अभी तीनों जवानों की हालत खतरे से बाहर है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here