CG: बेटे की हत्या के लिए सौतेली मां ने दी 50 हजार की सुपारी, आरोपियों ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, 3 नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार

0
251

बलौदाबाजार-भाटापारा।  ग्राम डोंगरीडीह महानदी किनारे एक 14 वर्षीय बालक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। कि सूचना पर थाना लवन का पुलिस बल द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंच घटनास्थल निरीक्षण एवं शव पंचनामा कार्यवाही किया गया। साथ ही एफएसएल की फोरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल का सुक्ष्म निरीक्षण किया गया। उक्त शव 14 वर्षीय बालक का होना पाया गया, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना लवन में दर्ज कराई गई थी। तत्पश्चात शव का विधिवत पोस्टमार्टम कराया गया। घटनास्थल निरीक्षण पर मृतक का गला दबाकर हत्या करना प्रतीत हो रहा था, जिस पर थाना लवन पुलिस द्वारा अपराध क्र. 170/2025 धारा 137(2),103(1),238,61(2),3(5) बीएनएस पंजीबध्द कर मृतक के परिजनों, ग्रामवासियों एवं संदिग्धों से पूछताछ प्रारंभ किया गया।

प्रकरण में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही गोविंदा कोसले, मोगरा धृतलहरे, मीना धृतलहरे एवं 03 अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया गयास जिसमें हत्या के संबंध में यह तथ्य सामने आया कि-













ग्राम डोंगरीडीह की मोंगरा बाई धृतलहरे एवं मीना द्वारा मृतक बालक को मारने के लिए ₹50,000 का सुपारी ग्राम सरखोर निवासी आरोपी गोविंदा कोसले को दिया गया था एवं मृतक बालक का फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से मोबाइल में भेजा गया। इसके बाद आरोपी गोविंद द्वारा हत्या करने के लिए 03 अपचारी बालकों को योजना में शामिल किया गया। योजना अनुसार 30 मार्च को रात करीबन 8:00 बजे आरोपियों द्वारा मृतक बालक को बहाना बनाकर अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठाकर महानदी ले जाया गया, जहां आरोपियों द्वारा बेल्ट से बालक का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दिया गया। हत्या करने के पश्चात आरोपियों द्वारा मृतक बालक के शव को रेत में छुपा दिया गया। तत्पश्चात सभी आरोपी वहां से भाग गए।

हत्या का कारण-

मृतक बालक के पिता की दो पत्निया है। एक का नाम मीना धृतलहरे एवं दूसरे का नाम दुर्गा धृतलहरे है। मृतक दुर्गा धृतलहरे का पुत्र था। दुर्गा द्वारा सौतेली मां मीना बाई को मृतक बालक को भी अपने साथ रखने का ताने मारते रहती थी। साथ ही उसका कुछ देखभाल नहीं करने संबंधी बातें बोलकर भी ताने मारती थी, जिससे मीना धृतलहरे आक्रोषित थी। इसके साथ ही आरोपीया मोंगरा धृतलहरे जो कि मृतक की सगी चाची है, उसका भी मृतक परिवार के साथ अवैध संबंध की शंका पर से अनबन चल रहा था। उक्त बातों को लेकर दोनों महिलाओं द्वारा मृतक बालक की हत्या करवाने की योजना बनाई गई, जिसके लिए मोंगरा धृतलहरे के पूर्व परिचित ग्राम सरखोर निवासी आरोपी गोविंद कोसले से संपर्क कर उसे मृतक बालक की हत्या करने के लिए ₹50,000 की सुपारी दिया गया। कि प्रकरण में सभी आरोपियों को आज 03 अप्रैल को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here