CG: SBI के कर्मचारी निकले ठग, फर्जी तरीके से ATM जारी कर निकाल लिए लाखों रुपये, आरोपी गिफ्तार

0
312

कबीरधाम। कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना पुलिस ने ठगी के मामले में एसबीआई कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। ये कर्मचारी पूर्व में बोड़ला के एसबीआई ब्रांच में कार्यरत थे। बोड़ला एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि डॉर्मेंट खातों से लाखों रुपए की ठगी मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें कुल चार आरोपी की गिरफ्तार हुए है। घटना के दौरान ये सभी चारों आरोपी एसबीआई बैंक बोड़ला में पदस्थ थे।

 













इसमें पीड़ित अशोक हटीले की शिकायत पर दर्ज मामले में बैंक कर्मचारी प्रतीक उइके ने एक डॉर्मेंट खाते के CIF नंबर में छेड़छाड़ कर मृतक दीपा अहिरवार के नाम से फर्जी आवेदन तैयार किया। फिर RBI से राशि क्लेम कर ATM कार्ड जारी करवाकर 1 लाख 46 हजार रुपए निकाल लिए। इस मामले में प्रतीक उइके समेत संजय प्रकाश जरीके पिता स्व.बीरसिंह जरीके, निशांत कुमार पिता अखिलेश झा, सूरज शर्मा पिता जितेंद्र शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409 के तहत मामला दर्ज किया है।

इसी प्रकार पीड़ित महिला मंगली बाई के डॉर्मेंट खाते से 82 हजार रुपए निकाले गए। मंगली बाई के नाम पर फर्जी ATM कार्ड बनवाया गया व 40 हजार रुपए नगद निकाले गए, जबकि 40 हजार रुपए फूल सिंह नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर ग्रीन चैनल के माध्यम से निकाला गया। इसके अलावा छितर सिंह के फिक्स्ड डिपॉजिट 2 लाख 40 हजार रुपए को मंगली बाई के खाते में ट्रांसफर कर निकाला गया।

इस मामले में सूरज शर्मा पिता जितेंद्र शर्मा व निशांत कुमार पिता अखिलेश झा आरोपी है। प्रतीक उइके को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। आज 17 दिसंबर मंगलवार को आरोपी संजय प्रकाश जरीके, सूरज शर्मा, निशांत कुमार व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। ये सभी गड़बड़ी बीते साल 2023 से पहले की गई है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here