CG News : शिक्षक दंपति गिरफ्तार…रकम दुगना करने के नाम पर 70 लोगों से 3 करोड़ 3 लाख की ठगी…

0
107

जगदलपुर। स्वयं को अभिकर्ता बताते हुए डेली, मासिक व वार्षिक कलेक्शन कर गबन करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने शिक्षक दंपति को गिरफ्तार किया है। जैसे ही शिक्षक दंपति के गिरफ्तार किए जाने की खबर शहर में फैली देनदार थाना पहुंचने लगे। जांच उपरांत पुलिस ने रूपए दुगना करने के नाम पर 70 लोगों से रकम लेने का मामला दर्ज किया है। सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपियों द्वारा स्वयं को अभिकर्ता बताकर डेली कलेक्शन, मासिक कलेक्शन कर वार्षिक भुगतान किया जाना बताकर रुपए गबन करते हुए 3 करोड़ 3 लाख 12,808 रुपए वसूला गया था।

मामले कि रिपोर्ट दर्ज होते ही 24 घंटे के भीतर पुलिस ने लालबाग हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मामले में आरोपी जोगेन्द्र यादव उर्फ जुगनू (47) व अरूणा यादव पति जोगेन्द्र यादव उर्फ जुगनू (43)निवासी लालबाग हाउसिंग बोर्ड कालोनी से पूछताछ कर रही है। मामले कि रिपोर्ट महारानी वार्ड निवासी प्रार्थी वेकेंटेश्वर राव द्वारा दर्ज कराते हुए बताया कि 7 अगस्त 2021 को जोगेन्द्र यादव उर्फ जुगनू व उसकी पत्नी अरूणा यादव व भाई उत्तम यादव निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी लालबाग जगदलपुर के द्वारा शहर के विभिन्न शासकीय एवं गैर शासकीय, व्यापारियो से डेली कलेक्शन, मासिक कलेक्शन कर वार्षिक भुगतान में दुगुना रकम देना बताकर 70 लोगों से 3 करोड़ रुपए से अधिक जमा करवाया गया। इसके बाद उनके द्वारा लोगों को धोखे में रखकर अभी तक रुपए वापस नहीं किया गया है। दोनों के द्वारा जमा पैसे को किसी को न देकर सभी लोगों के साथ छल करते हुए धोखाधाड़ी किया गया है। रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 409, 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here