CG News: पुलिस कस्टडी में युवक की हुई मौत, थाना प्रभारी पर गिरी निलंबन की गाज

0
138

 

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की मौत हो गई है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. इस मामले में उच्चाधिकारियों ने कड़ा एक्शन लेते हुए अर्जुनी थाना के टीआई को सस्पेंड कर दिया है.













परिजनों ने पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप
दरअसल राजनांदगांव जिले के भंवरमारा गांव का रहने वाला दुर्गेश कठोरिया ने किसानों के धान को अधिक कीमत में बेचने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में पुलिस ने दुर्गेश को कस्टडी में रखा था. परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी सनी दुबे ने दुर्गेश के साथ बहुत ही ज्यादा मारपीट की. इसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

 

परिजनों ने कार्रवाई की मांग की
परिजन धमतरी के जिला अस्पताल में पहुंचकर धरने पर बैठे रहे और कार्रवाई की मांग करते रहे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में शव का पंचनामा किया गया है.जिसमें जांच की जा रही है.अर्जुनी थाना प्रभारी सनी दुबे को निलंबित कर रुद्री स्थित लाइन भेज दिया गया है और आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है. इधर टीआई के सस्पेंड होने के बाद हड़कंप मच गया है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here