अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एयरपोर्ट से स्ट्रीट लाइट खंभा चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं खंभा खरीदने वाला आरोपी अब भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है।
चोरी का खंभा बेचने की फिराक में थे आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट में कार्यरत दो श्रमिकों और उनके एक साथी ने स्ट्रीट लाइट खंभा चुराया और बेचने की फिराक में थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। मामला की जांच के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 खंभा, कटर मशीन और 2 हजार रुपए नगद भी बरामद किए हैं।






