CG NEWS: महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को दिया जन्म, ईएमटी की सूझबूझ से हुई सुरक्षित डिलीवरी

0
66

कोरबा। एंबुलेंस में बच्चे का जन्म होने का मामला सामने आया है. कोरबा जिले के पसान ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम लोकडहा की रहने वाली महिला को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस को बुलाया गया. जिसके बाद गर्भवती को एंबुलेंसी से अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. इस दौरान इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) की सूझबूझ से एंबुलेंस में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया. महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, पसान ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम लोकडहा की रहने वाले राजेश कुमार की पत्नी सुनीता बाई उम्र 33 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी. सूचना मिलते ही पायलट कलेश्वर मेरसा और ईएमटी हीरालाल सूर्यवंशी गांव के लिए रवाना हुए. मौके पर पहुंचने के पश्चात एंबुलेंस में बैठाकर जल्द ही पीएचसी पसान लेकर आए. जहां गर्भवती महिला की बीपी लो होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जीपीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.























इसके बाद 108 की टीम महिला को लेकर गंतव्य के लिए रवाना हो गई. वहीं रास्ते में पेंड्रा के पास गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी और वह दर्द से तड़प रही थी. तभी प्रसव से तड़प रही महिला का ईएमटी हीरालाल सूर्यवंशीकी सूझबूझ से 108 में ही सुरक्षित डिलीवरी कराया गया. मां और शिशु दोनों स्वस्थ हैं. उन्हें जीपीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here