CG News: मातम में बदली शादी की खुशियां, कार्ड बांटकर लौट रहे चाचा-भतीजा को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत, ट्रक चालक फरार 

0
382

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्यमार्ग में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। दोनों शादी कार्ड बांटने निकले थे। हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उसका पता नहीं चल सका है। हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। घटना विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के जनकपुर निवासी रामाशंकर पोया (45) की बेटी की शादी तय हुई थी। रमाशंकर पोया शुक्रवार को अपने भतीजे लखपति पोया (40) के साथ बाइक में शादी कार्ड बांटने के लिए निकले थे। उनकी बाइक विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के महावीरगंज के पास पहुंची जहां तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी।













हादसे में दोनों की मौके पर मौत ट्रक की टक्कर से बाइक सवार लखपति पोया एवं रामाशंकर पोया दोनों उछलकर सड़क पर गिर गए एवं दोनों की मौके पर मौत हो गई। बाइक चला रहे लखपति पोया ने हेलमेट भी पहन रखा था, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पर विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रामानुजगंज भेजा। मातम में बदली शादी की खुशियां हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा गया। शनिवार को गमगीन माहौल में दोनों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया। विजयनगर चौकी प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। ट्रक की पतासाजी की जा रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here