रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में हाई स्कूल परिसर में पानी की टंकी को बारूद लगाकर गिराया गया. स्कूल प्रबंधन के अनुरोध पर रायपुर जिला कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त के आदेशानुसार टंकी को ब्लास्टिंग कर गिराया गया. टंकी को गिराने के लिए करीब 2 किलो डायनामाइट का इस्तेमाल किया गया. रायपुर नगर निगम जोन 9 की तरफ से यह कार्रवाई की गई.
जर्जर टंकी हादसे को दे रही थी न्यौता
पानी की टंकी काफी जर्जर हो चुकी थी, जिसकी वजह से अप्रिय घटना की अंदेशा बना रहता था. इससे गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था. इसलिए टंकी गिराने की कार्रवाई की गई. टंकी को गिराने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया था.
टंकी गिराने के दौरान किसी तरह का कोई हादसा न हो इसके लिए उसके आसपास में आवाजाही को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था और इलाके को खाली करा दिया गया था. जिसके बाद जर्जर हो चुकी टंकी को डायनामाइट से ब्लास्ट कर गिरा दिया गया.
टंकी की एक लाख लीटर पानी की थी क्षमता
रायपुर के हाई स्कूल परिसर में बनी टंकी की क्षमता करीब एक लाख लीटर थी. जर्जर हो जाने की वजह से काफी दिनों से इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था. बीती 28 जुलाई को स्कूल के विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर पानी की टंकी को तोड़ने की मांग की थी. विद्यार्थियों की तरफ से कहा गया था कि लंबे समय से टंकी का इस्तेमाल नहीं हो रहा है.
कभी-कभी इस टंकी से सीमेंट भी गिरता है. जिसपर संज्ञान लेते हुए रायपुर जिला कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त के आदेश पर टंकी को ब्लास्टिंग के द्वारा गिरवा दिया गया.
स्कूल के बच्चों, स्कूल स्टॉफ और नागरिकों की जीवन रक्षा की दृष्टि से यह कार्रवाई की गई. टंकी गिराने का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे ब्लास्ट होते ही टंकी धड़ाम से नीचे गिर गई.