रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को रायपुर आ रहे हैं। यहां साइंस काजेल मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के लिए गडकरी का प्रयोग्राम आ गया है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी शाम सवा चार बजे रायपुर पहुचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे साइंस कालेज मैदान पहुंचेंगे। वहां आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद गडकरी विमान से नागपुर चले जाएंगे।
बता दें भारतीय सड़क कांग्रेस का 83 वां वार्षिक अधिवेशन 7 से 11 नवम्बर तक राजधानी रायपुर में आयोजित होगा। इसमें देशभर के विशेषज्ञ शामिल होंगे। बहुआयामी विकास के प्रदर्शन के लिए अधिवेशन स्थल पर पॉवर एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के अग्रणी संस्थानों एन.एम.डी.सी., एन.टी.पी.सी., सेल (भिलाई स्टील प्लांट), छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी तथा विभिन्न विकास निगमों के स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगेगी। अतिथियों को छत्तीसगढ़ की कला, शिल्प और लोक संस्कृति से अवगत कराने छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प, ग्रामोद्योग, पर्यटन, संजीवनी, वन विकास की तस्वीरें देखने को मिलेगी।