CG News: गांव में घुस आए दो जंगली हाथी; फसलों को रौंदा, वन अमले ने जारी किया अलर्ट

0
318

सीतापुर। जंगल से भटक कर दो जंगली हाथी मैनपाट के तराई गांव में घुस आए। वहां पर हाथियों ने खेत में लगे गन्ने की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। वहीं मौके पर मौजूद वन अमला भी हाथियों पर नजर जमाए हुए है। इस दौरान लोगों को हाथियों से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है, जिससे हाथियों के हमले से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर में दो जंगली हाथी भटकते हुए मैनपाट के तराई गाँव सलाईनगर पहुँच गए। दिनदहाड़े गांव में जंगली हाथियों के घुस आने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। खेतों में काम कर रहे लोग भी अपनी जान बचाकर भागने के लिए मजबूर हैं। वहीं गांव में दहशत का माहौल है।











हाथियों की निगरानी कर रहा वन अमला

इधर सूचना मिलते ही वन अमला भी मौके पर पहुंच गया है। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर नजर जमाए हुए है। वहीं गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि हाथियों से दूर रहें।

मैनपाट के जंगल की तरफ बढ़े हाथी

इस बीच दोनों हाथी गन्ने के खेत से निकलकर पीडिया की ओर रवाना हो गए। पीडिया से हाथियों का दल ग्राम पेट होते हुए मैनपाट के जंगल में चले गए। हाथियों के चलने से धान और गन्ने की फसलों को काफी नुकसान पहुँचा है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here