CG News : दंतैल हाथी की दस्तक…दर्जन भर गांवों को किया गया अलर्ट

0
28

बालोद। बालोद जिले में एक बार फिर से दंतैल हाथी ने दस्तक दी है। वन विभाग लगातार स्कीम मॉनिटरिंग कर रहा है धमतरी के वन क्षेत्र से इस बार हाथी ने जिले में प्रवेश किया है। बालोद जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र के बालोदगहन परिसर स्थित वन कक्ष क्रमांक दो,तीन आरएफ क्षेत्र में मौजूद है और वन विभाग टीम भी पीछे- पीछे घूम रही है। आपको बता दें कि लगभग तीन से चार वर्ष हो गए हाथियों की टीम बालोद जिले में सक्रिय बनी है। कभी आते हैं कभी जाते हैं और अब तक आधा दर्जन व्यक्तियों की जान भी यह दंतैल हाथी ले चुके हैं।

 











फसलों को पहुंचाया नुकसान
हाथियों ने खेतों को काफी नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग इसकी मॉनीटरिंग कर रहा है जिसके बाद मुआवजा प्रकरण भी बनाया जाएगा। आपको बता दें कि कृषि कार्य जोरों पर हैं और धान की फसलें पूरी तरह खड़ी हुई हैं। ऐसे में हाथी के दस्तक से किसानों की चिंता और बढ़ गई है।

दर्जन भर गांवों में हाई अलर्ट

हाथी की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने बोरिदकला, मुडखुसरा सहित कुल 11 गावों में अलर्ट जारी कर दिया है। क्षेत्र के ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने व सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

 

 















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here