CG NEWS: मांगुर मछली से भरी ट्रक हुई जब्त, 3 टन मछली को किया नष्ट.. भारत में मांगुर मछली पूरी तरह से है बैन, मांगुर मछली इंसानों के सेहत के लिए है हानिकारक

0
38

बस्तर. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की पुलिस ने गुरुवार (22 जून) को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 टन मांगुर मछली से भरी एक ट्रक को जब्त किया है. दरअसल यह मछली आंध्र प्रदेश से बस्तर के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. कोंडागांव जिले के फरसगांव के पास ट्रक खराब होने की जानकारी मिलने के बाद दूसरे ट्रक में इसे लोड करने से पहले ही पुलिस और मत्स्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

करीब 3 टन मांगुर मछली को गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया. दरअसल भारत में मांगुर मछली को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. इसके व्यापार पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. बावजूद इसके चोरी छुपे इस मछली का ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने तुरंत छापा मारते हुए मछली को जब्त कर इसे नष्ट करने की कार्रवाई की है. जानकारों के मुताबिक मांगुर मछली खाना इंसानों के लिए जहर के समान है. यह तेजी से वजन बढ़ाने के साथ यह शरीर के लिए स्लो पॉइजन की तरह काम करती है.























पुलिस ने 3 टन मछली को किया नष्ट
इस वजह से इसे सन 2000 में भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. बावजूद इसके अभी भी चोरी-छिपे इसका कारोबार जारी है. वहीं पुलिस ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर उससे पूरी जानकारी ले रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मांगुर मछली आंध्र प्रदेश से उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट की जा रही थी. जिसके बाद जानकारी मिलने पर मत्स्य विभाग और कोंडागांव पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही कर ट्रक से जब्त 3 टन मांगुर मछली को गड्ढे में डालकर नष्ट कर दिया है. आगे की कार्यवाही कर रही है.

प्रतिबंधित के बावजूद हो रहा कारोबार
मत्स्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक हाइब्रिड मांगुर मछली को सन 2000 में ही भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है. मांस खाने वाली यह थाई मांगुर मछली इंसानों के सेहत के लिए हानिकारक है. इसे खाने से यह शरीर मे स्लो प्वाइजन की तरह काम करती है. कोंडागांव पुलिस से जानकारी मिली कि इस हाइब्रिड मछली को आंध्र प्रदेश से उत्तर प्रदेश बस्तर के रास्ते ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस के साथ मत्स्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो ट्रक को नेशनल हाइवे 30 में सारबेड़ा के पास जब्त किया.

ट्रक ड्राइवर से पुलिस कर रही पूछताछ
जिस ट्रक से मछली को उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था वह ट्रक रास्ते में खराब हो गई थी. दूसरे ट्रक में इसे लोड किया जा रहा था. तभी टीम ने मौके पर दबिश देकर मछली जब्त करने की कार्यवाही की, इस ट्रक से कुल 30 क्विंटल मछलियां जब्त की गई. जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है,जब 36 क्विंटल मछली को मत्स्य विभाग द्वारा चिन्हाकिंत जगह पर गड्ढा खोदकर डंप किया गया. उसके बाद जेसीबी से इस पर मिट्टी डालकर इसे नष्ट किया गया. वहीं पुलिस के द्वारा ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि किसके द्वारा इस मछली को ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था और इसे यूपी में कहां ले जाया जा रहा था.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here