CG News: ट्रैफिक पुलिस जवान ने अपने पत्नी को किया वीडियो कॉल, कहा- कर रहा हूं आत्महत्या, और फिर लगा ली फांसी

0
241

जगदलपुर। कोंडागांव जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक यातायात पुलिस आरक्षक ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल कर आत्महत्या की बात कही और उसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सरकारी बंगले में रहने वाले आरक्षक विकास पांडे कुछ वर्षो से कोंडागाँव के यातायात पुलिस में आरक्षक के पद पर काम कर रहा था, अपनी पत्नी व बच्चों को कुछ दिन पहले ही मायके भेज दिया गया।













बीती रात आरक्षक ने करीब 12 से 1 बजे के बीच अपनी पत्नी को वीडियो कॉल कर बात करते हुए अचानक से आत्महत्या करने की बात कही, जिसके बाद परेशान पत्नी ने आसपास रहने वाले लोगों को फोन किया। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते आरक्षक विकास पांडे ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, आरक्षक के परिजन भी सुबह आ पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस का कहना था कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है। मृतक जवान विकास पांडे 2019 से कोंडागांव में पदस्थ थे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here