CG News : करंट की चपेट में आए तीन स्कूली छात्रा…एक की मौत…दो गंभीर रूप से घायल

0
53

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड से बड़ी खबर निकलकर  सामने आ रही है। जहां ग्राम पंचायत कोटी में एक दर्दनाक हादसे में प्राथमिक शाला में पढ़ने वाली तीन मासूम बच्चियां करंट की चपेट में आ गई. हादसे में एक बच्ची की जहां मौत हो गई, वहीं दो की हालत गंभीर है. घायल बच्चियों को उपचार के लिए वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.













जानकारी के अनुसार, लंच टाइम के दौरान तीनों छात्राएं खेलते हुए विद्युत तार की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गईं. जानकारी मिलने पर परिजन व शिक्षकों ने आनन-फानन में तीनों बच्चियों को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में दाखिल कराया, जहां पर डॉक्टरों ने6 वर्षीय वर्षा पिता विनोद को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल 6 वर्षीय काजल पिता महेश व 9 वर्षीय आरती पिता लालसाय का इलाज किया जा रहा है.

बताया गया कि तीनों बच्चियां दोपहर को लंच के समय भोजन करने के बाद स्कूल परिसर में ही खेल रही थी. खेलते-खेलते स्कूल परिसर स्थित पीडीएस केंद्र के दरवाजे पर पहुंची, और जैसे ही दरवाजे को पकड़ा उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आकर तीनों बुरी तरह जख्मी हो गईं.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here