CG News: फिल्मी स्टाइल में मारपीट करने वाले गिरफ्तार, आंख में मिर्ची डालकर की थी पिटाई, आरोपियों का निकाला जुलूस

0
395

कोरबा। कोरबा की कटघोरा पुलिस ने पांच में से उन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने पिछले दिनों पेशी में आए बाइक सवार तीनों युवकों को कार से टक्कर मारकर जमीन पर गिरा दिया फिर आंखों में मिर्च पाउडर डालकर हॉकी,रॉड व मुक्के से उनकी जमकर पिटाई की। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे पवन शर्मा नामक व्यक्ति के उपर कार को चढ़ा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिलासपुर निवासी रमाकांत वर्मा व रायपुर निवासी गोपाल ओझा को गिरफ्तार कर लिया। मामले मे रायपुर निवासी चंदन जैन,निखिल राव व कोरबा निवासी चीना पांडेय फरार चल रहे हैं,जिनकी पता साजी की जा रही है।

 























बताया जा रहा है कि कोरबा पुरानी बस्ती निवासी मुससु, ग़ैरव ठाकुर और चमन तुली कटघोरा न्यायालय पेशी में आए हुए थे इस दौरान दोपहर के वक्त खाना खाने एक होटल गए हुए थे जहां से वापस लौटते समय एक चार पहिया वाहन में आरोपी आए और पहले उनके ऊपर कार को चढ़ाने की कोशिश की उसके बाद आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उनकी लत डंडे और हॉकी से जमकर मारपीट की गई जहां सरे आम मारपीट की घटना को अंजाम आरोपी दे थे देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और किसी तरह मार खा रहे युवकों को बढ़ाने की कोशिश करने लगे इसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़े हुए।

पटना की सूचना मिलते हैं कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल आरोपी की खोजबीन की गई जहां मारपीट करने वाले पांच आरोपियों में से दो आरोपी को पुलिस ने घरदबोचा। कटघोरा पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बाद उन्हें सबक सिखाने घटना स्थल के पास से उनकी रैली निकाली गई ताकि उनके हौसले पस्त हो सके। कटघोरा पुलिस के माने तो पुलिस और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है जहां आरोपियों को पकड़ने साइबर सेल के मदद ली जा रही है। सड़क पर मारपीट करने वाले पांच में से दो आरोपी गिरफ्तार।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here