CG News: मां अंबे की प्रतिमा से सोने के जेवर ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

0
117

 

 बिलासपुर। टिकरापारा में रहने वाले ज्वेलरी व्यवसायी ने अपने मकान में मां अंबे की प्रतिमा स्थापित की है। प्रतिमा का उन्होंने सोने के जेवर से श्रृंगार कराया था। मां अंबे के जेवर को चोरों ने पार कर दिया।























ज्वेलरी व्यवसायी के कर्मचारी ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है। साथ ही पुजारी पर चोरी की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।टिकरापारा के यादव मोहल्ले में रहने वाले गिरधारी कश्यप ज्वेलरी शाप में काम करते हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि ज्वेलरी शाप के मालिक सतीश सलुजा ने अपने मकान में मां अंबे की प्रतिमा स्थापित की है। स्थापना के समय ही उन्होंने मां की प्रतिमा का सोने के जेवर से श्रृंगार कराया। उन्होंने मां अंबे की पूजा सेवा के लिए अटल आवास मधुबन रोड में रहने वाले अंशुल पंडित को 23 अक्टूबर को मासिक वेतन पर नियुक्त किया।

कर्मचारी ने बताया कि 24 अक्टूबर को पूजा के बाद मां अंबे के सोने के कंगन गायब हो गए। कर्मचारी ने पुजारी पर चोरी की आशंका व्यक्त करते हुए कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here