CG NEWS: सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, नकदी सहित लाखों के सोने-चांदी के जेवर पार

0
104


रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी स्थित हर्ष विहार सोसाइटी में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में रखें 2 लाख नगदी और 8 लाख के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए हैं। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, आईटी कम्पनी के एरिया मैनेजर आशीष रंजन अपने रिश्तेदार की मौत के सिलसिले में घर में ताला लगाकर परिवार समेत बिहार गए थे। शनिवार को जब वह घर लौटा तो देख कि, घर का ताला टूटा हुआ था । इसके बाद घर अन्दर गए तो अलमारियां का भी टाला टूटा हुआ मिला। और उसमें रखे हुए 2 लाख नगदी और 8 लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात समेत 10 लाख की चोरी हो गई थी। घर का सामान भी इधर – उधर फैला हुआ था। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।









पकड़ा गया चोर , नाबालिग निकला कई चोरियों का मास्टरमाइंड
वहीं पिछले ही दिनों नारायणपुर जिले की पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी में शामिल नाबालिग लड़के को पकड़ा है। इस दौरान उसके कब्जे से सोने- चांदी के जेवर, स्कूटी समेत लाखों रुपये का सामान बरामद किया है। आरोपी इससे पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। फ़िलहाल पुलिस ने नाबालिग को न्यायिक रिमाण्ड पर बाल सम्प्रेक्षण गृह में भेजा दिया है।

सोने-चांदी के जेवरात और स्कूटी बरामद
आरोपी नाबालिग बखरूपारा निवासी परिधी परिहार के घर का ताला तोड़कर सोना,चांदी के आभूषण और एक स्कूटी चोरी करके फरार हो गया था। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में मामले की शिकायत की थी। वहीं शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। वहीं तकनीकी सहायता चोरी की घटना में शामिल नाबालिग को 18 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है।

आदतन चोर है आरोपी नाबालिग
इस दौरान आरोपी से कड़ाई के साथ पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी नाबालिग लड़का इससे पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि, वह आदतन चोर है। वहीं आरोपी के पास से सोने,चांदी के कई प्रकार के आभूषण सहित एक स्कूटी सहित 11 लाख 97 हजार रूपये का सामान बरामद किया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here