जगदलपुर। शहर से सटे करितगांव में बीती रात एक भालू घर पर घुस गया। थोड़ी देर में निकलकर आसपास के दुकान के बाहर देखा गया। भालू की फोटो कैमरे में कैद होने के बाद आसपास के ग्रामीणों में दहशत का आलम है। मामले की जानकारी मिलते ही बकावंड वन परिक्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी इलाके में ग्रामीणों को भालू से सचेत रहने की हिदायत देते हुए गांव में मुनादी करवा रही है।
गौरतलब है की बस्तर जिले बकावंड और बस्तर वन परिक्षेत्र में भालुओं को संख्या सबसे अधिक है। यही वजह है कि इस इलाके में आए दिन भालू जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में घुस जाते हैं। कई बार भालुओं के हमले से ग्रामीण घायल हो जाते है।