CG News: कातिल युवक ने उड़ाई लोगों की नींद, हत्या और 5 लोगों को मारने की धमकी के बाद अब मुक्तिधाम में छोड़ी तलवार और चिट्ठी, ग्रामीणों के बीच दहशत

0
310

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में इन दिनों ‘कलयुग के कल्कि’ ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। घर के बाहर सो रहे राम सिंह कंवर की हत्या के साथ उनके ही दीवार पर लिखे धमकी भरे संदेश ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। वहीं, राम सिंह कंवर का हत्यारा अभी पुलिस की पकड़ से बाहर खुला आम घूम रहा है। इसी बीच, ‘कलयुग के कल्कि’ ने एक और नया कारनामा किया। दरअसल, जिस मुक्तिधाम में राम सिंह कंवर का अंतिम संस्कार हुआ था, उसी मुक्तिधाम में एक तलवार और उसके नीचे रखी चिट्ठी मिली है। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

ढाई फीट की तलवार के साथ चिट्ठी
जिले के उरगा थाना के अंतर्गत नवापारा गांव में एक अज्ञात शख्स द्वारा रोजाना कुछ न कुछ ऐसा किया जा रहा है, जिससे गांव के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। गांव के लोगों ने इस अज्ञात शख्स को ‘कलयुग के कल्कि’ बताया है। इस अज्ञात शख्स ने कुछ दिनों पहले ही दीवार पर 5 लोगों की हत्या करने का धमकी भरा संदेश लिखा था। वहीं, अब जहां राम सिंह कंवर का अंतिम संस्कार किया गया था, उसी मुक्तिधाम के पिलर पर अज्ञात शख्स द्वारा एक ढाई फीट की तलवार और उसके नीचे एक चिट्ठी रखी गई है। ग्रामीणों को जैसे ही इस बात की भनक लगी, वैसे ही पुलिस को सूचना दी गई।













इस चिट्ठी में क्या लिखा है, इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं है। मामला पुलिस के पास है, इस कारण किसी ने न तो तलवार को हाथ लगाया है और न ही चिट्ठी को छुआ है। वहीं, गांव के सरपंच पति ने बताया कि जिस किसी के द्वारा भी ऐसा किया जा रहा है, उसका जल्द पकड़ा जाना बेहद जरूरी है, नहीं तो लोग चैन की नींद नहीं सो पाएंगे।

कोरबा पुलिस के लिए नवापारा गांव के ‘कलयुग के कल्कि’ का रहस्य सुलझाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। पुलिस की लगातार कोशिश के बाद उनके हाथ खाली हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here