कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव में काम करने के दौरान मशीन की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई है। युवती नीलगिरी बल्ली का छिलका निकालने का का काम कर रही थी। तभी उसकी साड़ी मशीन में फंस गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार फरसगांव थाना क्षेत्र के बोरगांव में नीलगिरी बल्ली से छिलका निकालने का काम किया जा रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर और नीलगिरी छिलका निकालने वाली मशीन के बीच में लगे साफ्ट में युवती की साड़ी फंस गई, जिसके चलते युवती को गले, दोनों पैर, और सीने में गंभीर चोट आई और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवती संजुका नेताम (19 वर्ष) पिता स्व.चैत राम नेताम, बोरगांव थाना रायघर जिला नवरंगपुर (ओडिशा) की रहने वाली है। संजुका नेताम मध्य बोरगांव निवासी नरोतम मण्डल के खेत में नीलगिरी बल्ली से छिलका निकालने वाली मशीन में काम करने आई थी।