CG News: दुर्ग जा रही बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलटी… 12 यात्री हुए घायल

0
127

जगदलपुर।बैलाडीला से दुर्ग जा रही यात्री बस बीती रात कोंडागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारंगी नदी के पास पलट गई। इस हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही कोंडागांव पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, देर रात तक घायलों को बस से निकालने का काम भी जारी रहा।

 













बताया जा रहा है कि कोंडागांव थाना क्षेत्र के नारंगी नदी पुल के पास शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात बैलाडीला से दुर्ग जा रही यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की घायल हो गए, कोंडागांव थाना प्रभारी प्रहलाद यादव ने बताया कि यह हादसा रात लगभग डेढ़ बजे का है। बैलाडिला से दुर्ग जाते वक्त नेशनल हाईवे 30 नारंगी नदी पुल के ठीक सामने बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटी।

घायलों को यातायात पुलिस और कोंडागांव कोतवाली पुलिस के द्वारा रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है मामूली रूप से घायल यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। साथ ही अन्य घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे की जांच की कार्यवाही कोंडागांव पुलिस द्वारा की जा रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here