CG News: पुल पर दो ट्रक में भयानक भिड़ंत…एक चालक की मौत…तीन घायल…लगा लंबा जाम

0
55

अंबिकापुर।- सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बतौली के बेलकोटा पुल में दो ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रक के पुल पर ही फंसे रहने से दोनों ओर लंबा जाम लगा हुआ है। वाहनों की आवाजाही बंद है। यात्री बसें और चार चक्का वाहन घूम कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रही है। जानकारी के अनुसार कोयला लोड ट्रक क्रमांक आरजे 02 जीबी 7167 अंबिकापुर तरफ से कोयला लोड कर रायगढ़ की ओर जा रही थी जिसे सीतापुर तरफ से आ रही नीलगिरी लकड़ी लोड कर अंबिकापुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए सी 5403 से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

बेलकोटा पुल पर दो ट्रक में भयानक भिड़ंत













नीलगिरी लोड ट्रक चालक दोनों वाहनों के बीच में फंसा रहा जिसे कटर से काटकर वाहनों को अलग कर बाहर निकाला गया। विलंब हो जाने के कारण इसकी मौत हो गई। कोयला लोड ट्रक के चालक,क्लीनर के अलावा नीलगिरी लकड़ी लोड ट्रक का क्लीनर घायल है। तीनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रात्रि 10 बजे से ही पुलिस की पूरी टीम मौजूद है। वाहनों को पुल से नहीं हटाने के कारण अभी जाम लगा हुआ है। पुल के ऊपर दुर्घटना होने की वजह से जाम में लंबी दूरी की ट्रक फंसी है। बेलकोटा से लेकर चेंद्रा तक गाड़ियों की लंबी कतार दोनों और देखी जा रही है। यही हाल बेलकोटा से लेकर बतौली तक का है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here