कोरबा। व्याख्याता स्कूल में क्लास में सोते मिले। स्कूली बच्चों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने व्याख्याता के अलावा प्राचार्य को भी नोटिस देकर जवाब मांगा है।
पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माचाडोली में पदस्थ व्याख्याता योगेश कुमार कांत शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ हैं। उनका क्लास में कुर्सी पर सोते हुए वीडियो वायरल हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 8 नवंबर की है। इसे छात्रों ने ही वीडियो बनाकर वायरल किया था। वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
व्याख्याता को जारी नोटिस में कहां गया है कि 8 नवंबर को अध्यापन के दौरान कक्षा में आप निद्रा के अवस्था में थे जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। इसके अलावा हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य व्याख्याता कमल भारद्वाज को भी सुपरविजन नहीं करने के चलते नोटिस जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार व्याख्याता अक्सर क्लास में सोए रहते हैं। ऐसी आशंका है कि शिक्षक नशे में धुत्त होकर स्कूल आए थे और बैठे-बैठे नशे में बेसुध हो गए हो। जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि वायरल वीडियो में स्पष्ट है कि शिक्षक क्लास में कुर्सी में बैठे हैं और सो गए हैं। वीडियो को देखने से उनकी स्थिति नॉर्मल प्रतीत नहीं हो रही है इसलिए उनको नोटिस जारी किया गया है। इस बात की पुष्टि की जा रही है कि क्या वह नशे में तो नहीं है। जवाब आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
वही मामले में जी शिक्षक योगेश कुमार कांत का वीडियो वायरल हुआ है उनका कहना है कि वह उस दिन एक दशगात्र के कार्यक्रम से वापस लौट कर सीधा स्कूल आए थे। और थकान के चलते उन्हें नींद आ गई थी। बहरहाल जवाब के बाद शिक्षा विभाग आगे की कार्यवाही करेगा।