CG News: बरसात में उफनती नदी-नालों को पार कर जवान चला रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन

0
178

जगदलपुर। भारी बारिश के बीच भी जवानों का एंटी नक्सल ऑपरेशन मानसून प्रहार जारी है। सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के कोर इलाकों में दबिश दे रहे हैं। विपरीत मौसम में भी जवान जंगलों में नदी-नालों को पार करते हुए नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं।

वहीं इनपुट के आधार पर अबूझमाड़ और इन्द्रावती टाइगर रिजर्व में सुरक्षाबल लगातार सर्चिंग कर रहे हैं। बारिश कम होते ही जवान उन इलाकों तक पहुंच जाएंगे जिन्हें नक्सलियों के लिए सुरक्षित माना जाता है। लगातार हो रहे ऑपरेशन में अब तक सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को ढेर कर दिया है। ऑपरेशन मानसून प्रहार को लेकर बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने सुरक्षाबलों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

















जवानों को दी गई है विशेष ट्रेनिंग

बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने कहा कि, हमारे जवान नक्सलियों पर भारी पड़ेंगे। इन जवानों को हर मौसम में लड़ने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई है। पूरे बस्तर संभाग में 2 हफ्तों से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से अंदरूनी इलाकों के नदी-नाले उफान पर हैं। जवानों को सतर्कता के साथ ऑपरेशन लॉन्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here