CG News: सड़क हादसे में सरपंच प्रत्याशी की मौत, ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस

0
597

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक तेज रफतार ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी कुसुमा को कुचला दिया। इस हादसे में सरपंच प्रत्याशी कुसुमा चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि, कोड़की पारा पंचायत कुसुमा चंद्राकर सरपंच पद की प्रत्याशी थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार को साहस खोल निवासी कुसुमा चंद्राकर अपने पति देवानंद चंद्राकर के साथ बाइक में सवार होकर ओडिशा जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक को विपरीत दिशा से आता देख देवानंद चंद्राकर घबरा गए और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। सड़क पर गिरने के बाद ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी कुसुमा चंद्राकर को कुचलते हुए ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।













 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here