CG News: 6 छात्रावास अधीक्षकों वेतन वृद्धि रोकी गई, कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई

0
288

 

रायपुर, 23 नवम्बर 2024। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के मरवाही विकासखंड स्थित 6 छात्रावासों के अधीक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने यह कार्रवाई छात्रावास अधीक्षकों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण की गई है।













गौरतलब है कि कलेक्टर मंडावी द्वारा मरवाही विकासखण्ड के प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास सिवनी, प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास निमधा और पोस्ट-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास मरवाही का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षकों की अनुपस्थिति, छात्रावासों में सुविधाओं की कमी तथा छात्रावास में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाए जाने के कारण संबंधित छात्रावास अधीक्षकों को नोटिस जारी किया गया था। छात्रावास अधीक्षक श्रद्धा भोई, राकेश प्रजापति, सुनीता मरावी, राजेश तिवारी, गायत्री और भगवान सिंह पैकरा द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण उक्त सभी की असंचयी प्रभाव से एक-एक वेतन वृद्धि रोकने आदेश जारी किया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here