CG News: SECL में नौकरी लगाने के नाम पर साढे चार लाख की ठगी, झारखंड में पकड़ाया आरोपी

0
78

 

जांजगीर चाम्पा। जांजगीर चाम्पा पुलिस ने नौकारी लगाने के नाम पर लाखो रुपया लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को झारखंण्ड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 420 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।























 

दरअसल, प्रार्थी कन्हैया लाल साहू निवासी तुस्मा थाना शिवरीनारायण द्वारा 6 सितंबर 2023 को थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी भरत केंवट निवासी मरकडा थाना भुरकुंण्डा द्वारा अपना अच्छा खासा जान पहचान है कहकर बताया था और प्रार्थी से एसईसीएल झारखंण्ड में सहायक ग्रेड 3 के पद पर नौकरी लगाने हेतु कुल 6,00,000/ रुपये की मांग किये थे। जिस पर प्रार्थी द्वारा आरोपी भरत केंवट के बातों में आकर अलग अलग किस्तों में खाता एवं चेकबुक के माध्यम से कुल 4,50,000/ रूपये दिये थे। प्रार्थी द्वारा नौकरी नहीं लगने से पैसा वापस मांगने पर आरोपी द्वारा आनाकानी कर रहा है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्र. 381/2023 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

आरोपी भरत केंवट रिपोर्ट दिनांक से अपने सकुनत से फरार था जिसका शिवरीनारायण पुलिस द्वारा विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के निर्देशन में लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्ग दर्शन में मुखबिर सूचना मिला कि आरोपी झारखंड तरफ होना पता चलने से थाना स्तर से तत्काल टीम गठित कर झारखंड से आरोपी को पकड़ा जिसको SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में धोखाधड़ी करने के संबंध में पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो जुर्म स्वीकार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी का नगदी रकम 02 लाख रुपए बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर  23 नवंबर को न्याविक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण प्रआर किशोर दीवान, आरक्षक महेंद्र राज, राजेश कौशिक का सराहनीय बगदान रहा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here