कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 5 लोगों ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया। आरोपी पुलिस लिखी लग्जरी कार में सवार होकर बम्हनी गांव पहुंचे और एक हार्डवेयर दुकान में छापा मारने का नाटक कर नकदी लूट ली।
दुकानदार और पत्नी से की पूछताछ, लाखों रुपये लूटे
घटना 19 मार्च की है। आरोपियों ने हार्डवेयर दुकान के मालिक अजय मानिकपुरी और उनकी पत्नी तुलेश्वरी मानिकपुरी से खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने काउंटर में रखे 4 लाख 38 हजार रुपये कैश लूट लिए। इतना ही नहीं, आरोपी घर में घुस गए और वहां से मोबाइल फोन और सीसीटीवी डीवीआर भी उठा ले गए, ताकि कोई सबूत न बचे।





निलंबित CAF जवान और पड़ोसी निकले मास्टरमाइंड
कोंडागांव पुलिस ने इस मामले में सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों में छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स (CAF) का एक सस्पेंडेड जवान लेखराम सिन्हा और पीड़ित परिवार का पड़ोसी साजेंद्र बघेल शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से करीब 37 लाख रुपये के सामान और नकदी बरामद की है।
जांच में खुलासा हुआ कि पड़ोसी साजेंद्र बघेल ने लूट की साजिश रची थी। उसने रायपुर के निलंबित जवान लेखराम सिन्हा से संपर्क किया और बताया कि हार्डवेयर दुकानदार के पास बहुत पैसा है। इसके बाद दोनों ने मिलकर योजना बनाई और अन्य तीन आरोपियों को इस वारदात में शामिल कर लिया।
