CG News: रेलवे के अधिकारी से एक लाख 20 हजार की ठगी…इलेक्ट्रानिक स्कूटर लेने गूगल से निकाला था कंपनी का नंबर

0
94

रायपुर । राजधानी में रेलवे अधिकारी से ठगी हुई है। इलेक्ट्रिानिक स्कूटर खरीदने के लिए गूगल से नंबर निकाला था। ठग ने एक लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। तेलीबांधा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

तेलीबांधा थाने में अवंति विहार निवासी एसएम कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। वे रेलवे विभाग में सीनियर इंस्पेक्टर लेखा विभाग कार्यरत हैं। 24 नवंबर को वह गूगल में जाकर सिंपल एनर्जी प्रा. लिमिटेड बैंगलोर में इलेक्ट्रानिक स्कूटर लेने के लिए सर्च किया था। जहां से एक नंबर मिला। उसमें प्रार्थी ने संपर्क किया और इलेक्ट्रानिक स्कूटर खरीदने की बात कही।

















ठग ने 20 हजार एडवांस जमा करने को कहा
फोन धारक ने 20 हजार रुपये एडवांस जमा करने के लिए कहा। जिसस पर फोन-पे के माध्यम के द्वारा से 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। इसके बाद अज्ञात नंबर धारक ने दस्तावेज की मांग की। प्रार्थी ने उसे उपलब्ध करवा दिया। इसके बाद आरटीओ व इंश्योरेंस के लिए उसने 31, 660 रुपये दे दिए। इसके बाद ट्रासपोर्ट व बार्डर क्रासिंग के लिए आपको 32 हजार 500 रुपये की मांग की गई। वह भी पैसे डाल दिए गए।

29 नवंबर को प्रार्थी को फोन कर कहा गया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर लेके ट्रक भिलाई पहुंच गया है, अब फाइनल पेमेंट 35 हजार 840 रुपये देने होगा। प्रार्थी ने ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद वह वाहन का इंतजार करने लगा। इसके बाद डिलवरी करने का चार्च 16 हजार रुपये की और मांग करने लगा। प्रार्थी ने मना कर दिया और पूरे पैसे वापस करने की बात कही। जिस पर आरोपित ने नंबर बंद कर दिया। न तो पैसे दिए और न ही स्कूटर पहुंचाया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here