CG News: पुलिस का अवैध कबाड़ी के कारोबारियों पर प्रहार..5 लाख का कबाड़ जप्त…इंडस्ट्रियल एरिया अवैध कबाड़ियों के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई

0
378

बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस की अवैध कबाड पर कार्यवाही की गयी . आरोपी अवैध कबाड के साथ पकडा गया। आरोपी चोरी का सामान बेचने के लिये कबाड सामान वाहन मे रखा हुआ था। लोहे का कबाड सामान वजनी 15 क्विंटल किया गया बरामद। लोहे के कबाड सामान जुमला कीमती 5 लाख की जप्ती किया गया है।

पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘आॅपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् अवैध कबाड पर अंकुश लगाने हेतु के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय (सिविल लाईन) उमेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक भारती मरकाम द्वारा अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे 2 अप्रैल को मुखबीर सूचना पर आरिफ रहमान मलिक पिता अजीजुर रहमान मलिक उम्र 33 वर्ष निवासी तालापारा बिलासपुर को तिफरा इण्डस्ट्रियल एरिया रेल्वे पटरी के पास से पिकप वाहन क्रमांक सीजी10 बीई 5033 तथा वाहन छोटा हाथी क्रमांक सीजी10सी 5580 मे रखे टीन का कबाड व अन्य सामान कुल 15 क्विंटल रखा हुआ था।























संदेही पास रखे कबाड सामान के संबंध मे वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर लोहे के कबाड सामान 15 क्विंटल कीमती 535000 रूपये तथा 02 वाहन कीमती 1000000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबध्द पाये जाने से आरोपी के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

 

इंडस्ट्रियल एरिया अवैध कबाड़ियों के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप की निगरानी  में CSP सिविल लाइन उमेश गुप्ता, IPS प्रशिक्षुआईपीएस अजय कुमार, CSP चकार भाठा  निमितेश परिहार के लीडरशिप में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अवैध कबाड़ी के कारोबारी इमरान और फ़िरोज़ के ख़िलाफ़ सूचना मिलने पर रेड की कार्यवाही की गई, इस दौरान भारी मात्रा में संदेहास्पद चोरी के सामान इनके गोदाम में एवं ट्रांसपोर्टेशन के लिए गाड़ी में लदे हुए पाए गए, इनमें से कुछ लोहे की वस्तुओं की रेलवे की संपत्ति होने की भी संभावना है ,जिनकी जाँच की जा रही है।
साथ ही चक्र भाटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अवैध कबाड़ी की दुकान में लगे ट्रक जिसमें अवैध लोहे के सामान लदे हुए थे, को ज़ब्त कर चकर भाटा थाना प्रभारी के द्वारा विधिवत कार्यवाही की गई है ।ज़ब्त की गई वस्तुओं की जाँच की जा रही है। GST विभाग को भी tax चोरी का प्रकरण के लिए सूचना दी जा रही है । जिससे भारी भरकम पेनल्टी लगाई जा सके और अवैध गतिविधियों से ऐसे लोग छुटकारा पाएँ ।

 

 



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here