CG News: हेरोइन के साथ पुलिस ने छोटा राणा को किया गिरफ्तार, हेरोइन, मोपेड और मोबाइल जप्त

0
138

रायपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

इसी तारतम्य में 31 मार्च को थाना कबीर नगर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड नं. 02, कान्हा ढाबा के पीछे, एक ब्लैक कलर की एक्टिवा में एक व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखा है तथा बेचने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम  दौलत राम पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी कबीर नगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।













जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी कबीर नगर दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना कबीर नगर की पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर के द्वारा बताए गये हुलिये के व्यक्ति जो ब्लैक कलर की एक्टिवा में था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम तलजिंदर सिंग उर्फ छोटा राणा पिता हरबाग सिंह उम्र 27 साल निवासी वीर सावरकर नगर हीरापुर रायपुर का रहने वाला बताया।

जिसकी तलाशी लेने पर लोवर की जेब में रखे एक प्लास्टिक पैकेट (पुड़िया) में लपेटा हुआ प्रतिबंधित मदाक पदार्थ हेरोईन (चिटटा) रखा मिला जिसे उक्त प्रतिबंधित मदाक पदार्थ रखने व बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत ना कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

जिस पर आरोपी तलजिंदर सिंह उर्फ राणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पैकेट प्लास्टिक पैकेट (पुड़िया) मे मादक पदार्थ हेरोईन (चिटटा) वजन 4.24 ग्राम किमती करीबन 66,000/- रूपये व वाहन एक्टिवा क्रमांक CG-04, HY-5268 कीमती 15,000/- रूपये तथा 01 नग मोबाईल कीमती 10,000/- रूपये जुमला कीमती 91,000/ रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 43/25 धारा- 21(B) NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

(1) तलजिंदर सिंग उर्फ छोटा राणा पिता हरबाग सिंह उम्र 27 साल निवासी वीर सावरकर नगर हीरापुर LIG-1437 थाना कबीर नगर रायपुर (छ.ग.)

कार्यवाही में निरीक्षक दीपेश जायसवाल, सउनि. शिवालाल रत्नाकर, सउनि. नारायण सेन, आर. 977 दीपक सिंह ठाकुर, आर. 658 पिलेश्वर प्रसाद एवं आर. 994 असवन दास की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here