धमतरी। धमतरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कम कीमत में छड़ सीमेंट देने के बहाने चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी को पकड़ने पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
जिस पर एसडीओपी.कुरूद के मार्गदर्शन में सायबर सेल तकनीकी एवं चौकी बिरेझर थाना कुरूद के संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु पतासाजी की जा रही थी।
दिनांक 31.08.2024 को चौकी बिरेझर थाना कुरूद के अंतर्गत ग्राम हथबंद में अज्ञात आरोपी द्वारा घर अंदर प्रवेश कर घर अंदर रखे आलमारी खोलकर लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर चौकी बिरेझर थाना कुरूद के अपराध क्र. 375/24 धारा 305 (ए), 331 (3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही फुटेज का बारिकी से अध्ययन किया गया।
जिसमें एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल में अपने चेहरे पे स्कॉर्फ लगा देखा गया।
सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदेही अज्ञात आरोपी की पता तलाश करते हुए टीम माना जिला रायपुर पहुंचकर मुखबिर लगाकर पतासाजी किया जा रहा था, पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी पंचराम निषाद उर्फ पंचु को पकडकर पुछताछ किया गया।
पुछताछ पर बताया कि जिला धमतरी, बालोद, दुर्ग में छड़ सीमेंट के बहाने घर अंदर घुसकर चोरी करना एवं धोखाधडी करना स्वीकार किया
घटना का विवरण-: आरोपी पंचराम उर्फ पंचु निषाद अकेले ही अपनी पहचान छुपाते हुए बिना नंबर की सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल में चेहरे पर स्कॉर्फ लगाकर देहात क्षेत्रों में दिन में घुम-घुमकर कम कीमत में छड़ सीमेंट बेचने के बहाने
(1) दिनांक 31.08.24 को ग्राम हथबंद चौकी बिरेझर एक घर मेंरखे आलमारी को खोलकर, आलमारी के अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 1500/- रू० को चोरी करना।
(02) दिनांक 09.02.23 को ग्राम जोरातराई थाना भखारा में प्रार्थी के पिताजी को उसके लडके प्रमोद का नाम लेकर तुम्हारा लडका मुझे भेजा है छड़ सीमेंट के लिये पैसा मंगाया है कहकर, घर अंदर घुसकर दीवान के अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 20,000/- रू० को चोरी करना ।
(03) दिनांक 16.02.23 को ग्राम चरमुडिया थाना कुरूद में तुम्हारा पति पैसा मांगा रहा है छड सीमेंट के लिये बोलकर सोने के माला की चोरी करना।
(04) दिनांक 11.06.23 को ग्राम बोड़रा थाना अर्जुनी में सीमेंट का पैसा लेने के बहाने प्रार्थिया के घर से सोने के जेवरात को चोरी करना।
(05) दिनांक 09.02.24 को ग्राम मडेली चौकी बिरेडार थाना कुरूद के एक घर से आलमारी में रखे सोने की जेवरात एवं नगदी रकम 50,000/- रू० को चोरी करना।
(06) दिनांक 05.08.2024 को ग्राम मोहंदी थाना मगरलोड में एक घर का ताला तोडकर संदुक में रखे 35,000/- रू० को चोरी करना।
(07) दिनांक 16.08.24 को ग्राम कुर्रा थाना भखारा में एक घर में जाकर तुम्हारा पति छड़ सीमेंट का आर्डर दिये है छड़ आ रहा है चलो दिखाना कहकर गाडी में बिठाकर कुछ दूर ले जाकर छोडकर वापस प्रार्थिया के घर में प्रवेश कर कमरे में रखे आलमारी को खोलकर सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 21,000/- रू० को चोरी करना।
(08) दिनांक 17.08.23 को ग्राम कलंगपुर थाना रनचिरई थाना बालोद में रॉड देने के बहाने नगदी रकम 30,000/- रू0 का धोखाधडी करना।
(09) दिनांक 21.08. 2023 ग्राम सकरौद थाना रनचिरई जिला बालोद में ट्रक में छड़ सीमेंट आया है कहकर, प्रार्थी को अपने मोटर सायकल में बिठाकर कुछ दुर ले जाकर नहर नाली के पास छोडकर दो मिनट में आ रहा हूँ कहकर वापस प्रार्थी के घर आकर घर का ताला खोलकर, अंदर रखे आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी 24,500/- को चोरी करना।
(10) दिनांक 27.12.23 को ग्राम भंसुली जिला दुर्ग थाना रानीतराई में प्रार्थी के लडकियों को अपनी मोटर सायकल में बिठाकर कुछ दुर ले जाकर छोडकर वापस घर आकर प्रार्थी कि माँ को घर से बाहर भेजकर आलमारी में रखे सोना-चांदी के जेवरात, नगदी रकम 10000/- रूपये को चोरी करना।
(11) दिनांक 17.01.2024 को ग्राम कामकान थाना जामगांव आर में प्रार्थीया के घर आकर मैं छड़ सिमेंट दिया हूँ और छड़ सिमेंट आधी रेट में दूंगा बोलकर प्रार्थीया से 44000/- रूपये को लिये और उन्हे अपने मोटर सायकल में बिठाकर ईटा भट्ठा के पास छोडा और बोला कि मैं अपनी डायरी आपके घर में भुल गया हूँ जिसे लेकर आता हूँ कहकर धोखाधड़ी किया।
(12) दिनांक 26.05.2024 को ग्राम सेलुद मानिकचौरी थाना उतई में प्रार्थी के पिताजी को कम कीमत में छड सिमेंट देने के बाहने उन्हे धरमकांटा के पास छोडकर वापस घर आकर प्रार्थी के माताजी को आपके पति छड़ सिमेंट के लिये पैसे मंगाये है बोलकर 28000/- रूपये लेकर घोखाधड़ी किया।
(13) दिनांक 20.08.24 को ग्राम रिसामा थाना अण्डा पहुंचकर एक घर गया जहां एक लड़की घर में अकेली थी जिन्हे छड़ सीमेंट कम रेट में बेचता हूं कहकर, लड़की से अपने पिताजी से मोबाईल से बात करा दो बोलने पर बात करवाया जो छड़ सीमेंट लेना मना करने पर दुबारा फोन लगाने का नाटक करते हुए बोला कि तुम्हारे पिताजी अब लोहे की छड़ खरीदने के लिए तैयार हो गये है, बात हो गया है रूपया नही है तो घर अन्दर रखे सोने-चांदी के जेवरात को दिखा दो बोलने पर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात को बाहर आंगन में निकालकर दिखाई, पुरे जेवरात को पलंग में रख दो और चलो तुम्हारे दादी को बुलाकर लाते है जहां पर वह काम कर रही है कहकर, मोटर सायकल में बिठाकर कर कुछ दुर लेकर खेत में काम कर रही महिलो को देखकर, जाओं तुम्हारी दादी को बुला लाओं कहकर छोड़ दिया और घर आकर घर में रखे सोने-चांदी की जेवरात को चोरी करना।
(14) दिनांक 21.08.2024 को ग्राम अरमरीखुर्द थाना जामगांव आर में प्रार्थी को तुम्हारा लड़का 07 क्विंटल छड जिसका कीमत 15000 रूपये को दो बोलकर छड अरमरीकला तरफ से आ रही है चलो देखकर आते है कहकर प्रार्थी को अपने मोटर सायकल में बिठाकर ले गया और रास्ते में छोंडकर आ रहा था तभी प्रार्थी दौड़ते हुये अपने घर पहुंचा जिसे 01 गिलास पानी देना कहकर घर अंदर रखे चाबी से आलमारी को खोलकर सोने के जेवरात, नगदी 15000/- रूपये को चोरी करना बताया।
आरोपी को अपराध धारा 380, 451, 454, 420 भादवि० एवं 305 (ए), 318, 331(1), 331 (3) बीएनएस. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
चोरी एवं धोखाधडी किये गये स्थान :-
(1) जिला धमतरी ग्राम जोरातराई, चरमुडिया, बोडरा, मडेली, कुर्रा, मोहंदी, हथबंद
(2) जिला बालोद ग्राम कलंगपुर, सकरौद
(3) जिला दुर्ग ग्राम उतई, रानीतराई, भनसुली, कामकान, सेलूद (मानिकचौरी), अरमरीखुर्द, अण्डा (रिसामा)
बरामदगी सामान:-
(1) सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम
(2) घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल जुमला कीमती 9,21,000 /- रूपये
नाम आरोपी :-
पंचराम उर्फ पंचु निषाद पिता गणेश राम निषाद उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम चंदली थाना चंद्रपुर तहसील डबरा जिला शक्ति (छ०ग०) हॉल माना बस्ती जिला रायपुर
उक्त आरोपी को पकड़ने में सायबर सेल तकनीकी प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, चौकी बिरेझर प्रभारी चन्द्रकांत साहू, सायबर सेल तकनीकी प्रआर. देवेन्द्र राजपूत, लोकेश नेताम,आर० कमल जोशी, मुकेश मिश्रा,दीपक साहू, योगेश ध्रुव, मनोज साहू, फनेश साहू,योगेश नाग, धीरज डड़सेना,आनंद कटकवार, कृष्ण कन्हैया पाटिल, विकास द्विवेदी, युवराज ठाकुर, देवेन्द्र साहू, किशोर देशमुख, गोपाल चंद्राकर चौकी बिरेझर से सउनि दक्ष कुमार साहू, प्रआर. दारा चन्द्राकर, सोहन ध्रुव, शेष नारायण पाण्डेय, आर. जितेन्द्र चन्द्राकर एवं सम्पूर्ण स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।