CG News: शराब दुकान में कट्टे की नोंक पर डेढ़ लाख रुपये की लूट…वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

0
281

कोरबा। नकाबपोश तीन लुटेरों ने गोपालपुर स्थित शराब दुकान में धावा बोल दिया। लुटेरों ने डेढ़ लाख रुपये और कुछ महंगी शराब लूट ली। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि किस तरह लुटेरे रिवॉल्वर की नोक पर शराब दुकान के भीतर घुसते हैं और पूरी वारदात को अंजाम देते हैं। युवकों ने बंद शराब दुकान से शराब लेने के बहाने पहले चौकीदार को झांसे में लिया, फिर इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

 













शराब दुकान पर तैनात अजय केंवट ने बताया कि रात में 10 बजे दुकान बंद हो गई थी। इसके बाद एक नकाबपोश युवक दुकान के पीछे की तरफ से आया और शराब मांगने लगा। उसके दरवाजा खुलवाकर बात करने की कोशिश की, तभी पीछे से दो युवक और आ गए। उन्होंने कनपटी पर रिवॉल्वर लगा दिया। इसके बाद तीनों ने अंदर घुसकर रुपये और शराब उठा ले गए।

दर्री थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। सीसीटीव फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here