CG News :  10 लाख रूपये की ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

0
36

दुर्ग । जिले में नषे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतुु, पुलिस अधीक्षक महोदय, शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.़से.) के द्वारा नषे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देष प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) वैभव बैंकर (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (सायबर) प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपीन रंगारी के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना मोहन नगर की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा नषे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, इसी दौरान एसीसीयू की टीम को विषेष सूत्रों से पता चला की ग्रीन चौक दुर्ग, गोयल टिम्बर के बगल गली बिजली पोल के पास नागपुर महाराष्ट्र निवासी शेख इजाज भारी मात्रा में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर अपने पास रखकर बेच रहा है कि सूचना मिलने पर टीम द्वारा शेख इजाज को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी शेख इजाज पिता शेख महबूब 30 साल साकिन यषोधरा नगर नागपुर के कब्जे से 05 बंडल में 100 पुडिया ब्राउन शुगर का वजनी करीब 10.580 ग्राम जुमला कीमती करीब 10 लाख रूपये को बरामद किया गया। मौके पर ही आरोपी के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की गयी। थाना मोहन नगर से एनडीपीएस एक्ट के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।























उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि राजेष पाण्डेय, आर. शोभित सिन्हा, आर. प्रदीप सिंह,धीरेन्द्र यादव, केषव साहू, शौकत हयात एवं थाना मोहन नगर से प्रआर शहीद खान, आर. विष्वजीत टंडन, सकील खान की उल्लेखनीय भूमिका रही।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here