CG News: दुर्ग विधायक को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस…निर्वाचन आयोग को मिली ये शिकायत…जाने क्या है मामला

0
94

दुर्ग। शहर विधायक अरुण वोरा को नोटिसदुर्ग: शहर विधायक अरुण वोरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें नोटिस भेजा है और जल्द से जल्द जवाब मांगा है. जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला:













दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा पर आरोप लगा है कि आचार संहिता लगने के बाद विधायक ने सरकारी स्कूल में जाकर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने स्कूल में बच्चों से मिलकर उनके माता पिता से उनके पक्ष में वोट कराने की अपील की. चुनाव जीतने पर स्कूल और अच्छे से बनवाने का प्रलोभन दिया. यह मामला जब जिला निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में आया. तो तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया. जांच समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने दुर्ग शहर विधायक और स्कूल प्राचार्य को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है.

 

दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने बताया कि जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दुर्ग शहर विधायक के खिलाफ शिकायत आई थी कि स्कूल में जाकर उन्होंने प्रलोभन दिया. उनसे जवाब मांगा है. जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी -पुष्पेंद्र मीणा,कलेक्टर, दुर्ग





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here