CG NEWS : नक्सलियों का उत्पात, तेंदूपत्ते की गड्डियों में लगाई आग, मौके से मिले बैनर-पम्पलेट

0
44

दंतेवाड़ा। बारसूर थाना क्षेत्र के कौशलनार में तेंदूपत्ता फड़ में अचनाक आग लग गई. इस धधकती आग में लगभग पौने दो लाख तेंदूपत्ता की गड्डी जल कर खाक हो गई है. बताया जा रहा तेंदूपत्ता पूरे फड़ में फैला हुआ था. वहीं मौके से बैनर और पम्पलेट मिले है. इस आगजनी में नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, बारसूर थाना अंतर्गत कौशलनार में लाखों तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गए. वन विभाग का कहना है करीब 86 बैग तेंदूपत्ता फड़ में मौजूद था. आग लगने की वजह सामने नहीं आई है.

बताया जा रहा है कि फड़ में 324 बोरा माल था. जिसमें 88 बोरा परिवहन हुवा था. 53 बोरा अभी भी फील्ड में है. वहीं 184 बोरा तेंदूपत्ता को आग के हवाले कर दिया गया है. घटनास्थल से बैनर और पम्पलेट मिले है. जिसमें जनमलिशिया दल को चंदा न देने को कारण बताया गया है.

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here