CG News: मंदिर के दान पेटी का ताला तोडकर रूपये चोरी, आरोपी गिरफ्तार

0
274

जांजगीर चांपा। मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महावीर यादव निवासी अकलतरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 16  से 17 जनवरी के दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा महामाया मंदिर अकलतरा के दान पेटी के ताला को तोडकर अंदर रखा नगदी रकम लगभग 01 लाख से 1,25,000 लाख रूपया को चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 23/2025 धारा 331(3),305(a) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था।

मंदिर की हुयी दान पेटी चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर – चाम्पा के निर्देशन में एवं उमेश कुमार कश्यप अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर एंव प्रदीप सोरी अनु.अधिकारी पुलिस जांजगीर के कुशल मार्ग दर्शन में आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित किया गया था। जिसके द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गयें मशरूका की पतासाजी की जा रही थी।













पूर्व में चोरी मे गिरफ्तार किये हुये आरोपियो से पूछताछ एंव महामाया मदिर मे लगे एंव आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज व तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी रॉकी भारतेंदु उर्फ कृष निवासी घोघरा पारा पंडरिया जिला कवर्धा हाल मुकाम गुरु घासीदास मोहल्ला अकलतरा को दिनांक घटना को महामाया मदिर के पास घुमते देखा गया था। संदेह के आधार पर गुरू घासीदास मोहल्ला अकलतरा उसके मामा के घर पर जाकर पता करने पर सकुनत से फरार था जिसे उसके मूल ग्राम घोघरा पारा पंडरिया जिला कवर्धा मे पकडा गया जिसे हिरासत मे लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन मे लेख कराया की दिनांक घटना को अपने अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना अपना जुर्म स्वीकार किये जाने पर घटना में प्रयुक्त हथौडी, पेचकस तथा नगदी रकम 4200/रु को बरामद कर आरोपी को विधिवित गिरफ्तार कर 21 जनवरी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के 02 अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, आरक्षक सोमेश शर्मा भूषण राठौर, शेषनारायाण साहू गौकरण राय का सराहनीय योगदन रहा





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here