रायपुर। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने इस्तीफा दे दिया है. फूलोदेवी नेताम ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष को उन्होंने अपना इस्तीफा भेजा है. फूलो देवी नेताम पिछले 7 सालों से महिला कांग्रेस में अध्यक्ष पद पर थी. फूलो देवी के इस्तीफे से महिला कांग्रेस में भी फेरबदल की संभावना बढ़ गई है।
इस्तीफा इस्तीफे में क्या लिखा:
फूलो देवी नेताम ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि “मैं आपको धन्यवाद देती हूं कि आपने मुझे छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष के पद पर काम करने का मौका दिया. समय-समय पर आपका मार्गदर्शन भी मुझे मिलता रहा. इसके लिए भी मैं आपकी आभारी हूं. मैं छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की सभी महिलाओं की भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया और जिनके जिनके सहयोग से ही मैं अपना कार्यकाल सम्पन्न कर सकी हूं. चूंकि छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष के पद पर मुझे 7 साल हो चुके हैं और मेरा यह मानना है कि इस पद पर अब किसी अन्य महिला साथी को काम करने का मौका मिलना चाहिए.
अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष के पद से कार्यमुक्त करने का कष्ट करें. मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती रहूंगी.”
पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उथलपुथल मची हुई हैं. पहले पीसीसी चीफ रहे मोहन मरकाम ने इस्तीफा दिया. इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से इस्तीफा लिया गया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद बस्तर सांसद दीपक बैज को पीसीसी चीफ बनाया गया और मोहन मरकाम को मंत्री पद दिया गया. प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष बनाया गया. कई मंत्रियों के प्रभार भी बदल दिए गए. अब फूलो देवी नेताम ने इस्तीफा दे दिया है. इससे महिला कांग्रेस में भी फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई हैं.