जांजगीर-चांपा। जिले के रात्रि में नैला रेलवे स्टेशन के पास नगदी रकम एवं मोबाइल को लूट कर भागने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार सायबर टीम/ नैला पुलिस ने कार्यवाही की है।पुलिस ने 3 आरोपियों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
नैला रेलवे स्टेशन के पास नगदी रकम एवं मोबाइल को लूट कर भागने वाले 3 आरोपियों नैला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
दरअसल, चंद्रकांत देवांगन निवासी अकलतरा थाना अकलतरा का दिनांक 25 नवंबर को रात्रि करीबन 08.30 बजे जांजगीर में स्थित अपना मोबाइल दुकान बंद करके अकलतरा जाने के लिए नैला रेलवे स्टेशन के पास खड़ा था ट्रेन विलंब होने के कारण टहल रहा था तभी दो-तीन लड़के आकर के कहां जा रहे हो कहकर पूछने लगे और एक लड़का अचानक से कोई लोहे के कुछ चीज से सर को मारा जो चोट लगकर खून बहने लगा और हाथ में रखे बैग जिसमें 20 हजार नगदी था एवं ओप्पो कंपनी का मोबाइल को लूट कर भाग गया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध चौकी नैला में अपराध क्रमांक 842/23 धारा 392, 34 भादवी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान मुखबिर सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति नैला तरफ मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर घेराबंदी कर पकड़ कर पूछने पर अपना नाम मुकेश सूर्यवंशी, निखिल गुप्ता, विवेक खरे निवासी नैला बताया जिसको मोबाइल रखने के संबंध में पूछताछ करने पर लूट का मोबाइल होना बताया गया। आरोपियों के मेमोरंडम कथन लिया जाकर नगदी 2,500/₹, एक लोहे का एयर गन, एक नग चाकू व 10 नग मोबाइल बरामद किया गया है तथा आरोपियों द्वारा बताया कि लूट का रकम 20 हजार में से 2,500/₹ बचना शेष रकम को खा पीकर खर्चा कर देना। विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है। आरोपी मुकेश सूर्यवंशी, निखिल गुप्ता, विवेक खरे सभी निवासी नैला चौकी नैला थाना जांजगीर के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर 7 दिसंबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी संगम राम चौकी प्रभारी नैला, सहायक उप निरीक्षक रामखिलावन साहू, प्रधान आरक्षक रुद्र नारायण, आरक्षक संतोष प्रधान, राजेश कश्यप एवं साइबर सेल टीम व चौकी नैला स्टाफ का योगदान रहा।