CG NEWS: थाने में गिरी आकाशीय बिजली.. महिला आरक्षक सहित तीन जवान घायल, अस्पताल में भर्ती

0
33

जनकपुर। छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के विकासखंड भरतपुर में लगातार भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जनकपुर के थाने में आकाशीय बिजली गिरने से पुलिस के तीन जवान घायल हो गये है। जिन्हें उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, जनकपुर में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से आकाशीय बिजली गिरने का मामला सामने आया है। जिसकी वजह से महिला आरक्षक सहित तीन जवान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को थानां प्रभारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा दिया है।























इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि, आकाशीय बिजली की घटना थाने में हुई है। जिसमें कम्प्यूटर और वायरलेस सेट खराब हो गया है। इसके अलावा एक महिला आरक्षक को कान में कम सुनाई दे रहा है। दूसरे आरक्षक के हाथ मे जलन हो रही है। जिन्हें उपचार के लिए हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here