CG News: गृह मंत्री अमित शाह ने थपथपाई छत्तीसगढ़ के जवानों की पीठ, सीएम विष्णुदेव बोले-नक्सलवाद की जड़ें अब पूरी तरह कमजोर…

0
209
CG News: गृह मंत्री अमित शाह ने थपथपाई छत्तीसगढ़ के जवानों की पीठ, सीएम विष्णुदेव बोले-नक्सलवाद की जड़ें अब पूरी तरह कमजोर...

CG News(रायपुर): गरियाबंद में सुरक्षाबल के जवानों को नक्सलियों के खिलाफ मिली कामयाबी पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों की पीठ थपथपाई है। उन्होंने X पर लिखा कि नक्सलमुक्त भारत बनाने के उनके अभियान में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। देश में नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है।

अमित शाह के इस ट्वीट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिखा कि गृह मंत्री जी! यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं आपके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश-प्रदेश को मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प निश्चित रूप से साकार होगा। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 14 नक्सलियों का खत्मा, यह दर्शाता है कि नक्सलवाद की जड़ें अब पूरी तरह कमजोर हो चुकी हैं। हमारा अटूट संकल्प है – नक्सल मुक्त भारत, और यह सफलता उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।













मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने पर जवानों की बहादुरी को नमन किया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही छत्तीसगढ़, मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा।

कोरबा में थैले में मिली युवती की लाश के टुकड़े, मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं। हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा।

गौरतलब है कि गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में गत रविवार रात से अब तक सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है।

Raigarh News: रायगढ़ के बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा, 9 दिन पहले शहर के पुरानी हटरी निवासी बुजुर्ग भाई-बहन की हुई थी निर्मम हत्या





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here