बलौदाबाजार-भाटापारा। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टिकुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बाइक पर सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।
घटना के बाद हाइवा चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को भाटापारा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।





घायलों की पहचान नूतन ध्रुव (19 वर्ष), शैलेंद्र वर्मा (28 वर्ष) और दुर्गेश वर्मा (18 वर्ष) के रूप में हुई है। इनमें नूतन ध्रुव की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात हाइवा वाहन की तलाश जारी है। ग्रामीणों ने हादसे के बाद सड़क पर तेज रफ्तार भारी वाहनों की आवाजाही पर नाराजगी जताई है और पुलिस से नियमित निगरानी की मांग की है।
