जगदलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार बाइक और ऑटो के बीच भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक सवार मेडिकल स्टूडेंट को सिर में गंभीर चोट आई। जबकि ऑटो पलट जाने से उसमें सवार नौ लोग भी घायल हो गए। घायलों को बेहतर उपचार के लिए यातायात पुलिस की हाइवे पेट्रोलिंग वाहन की मदद से मेकाज में भर्ती किया गया।
मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि कोड़ेनार थाना क्षेत्र के रायकोट निवासी महिलाएं, जिसमें इतवारी 18 वर्ष, मासरी 16 वर्ष, फूलमती 40 वर्ष, दयमती 23 वर्ष, अनिता 25 वर्ष और ऑटो चालक सोनाधर के अलावा अन्य 3 महिलाएं जो कुली मजदूरी करने के लिए ऑटो में सवार होकर धरमपुरा जा रहे थे कि अचानक बी आर कोल्ड स्टोरेज के पास सामने से बाइक में आ रहे थे।
मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट के साथ आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में मेडिकल स्टूडेंट के सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं ऑटो के पलटने की सूचना पर हाइवे पेट्रोलिंग के स्टाफ ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है।