CG news: कार से 3 करोड़ का सोना बरामद, दो सेल्समैन गिरफ्तार, 8 लाख नकद बरामद

0
162

 

 













कवर्धा। कवर्धा क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है। 2 सैल्समैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बिना दस्तावेजों के भारी मात्रा में सोना लेकर जा रहे हैं।

इस सूचना पर संज्ञान लेते हुए कवर्धा पुलिस ने नाकेबंदी कर एक कार को रोका। कार में रायपुर के टिकरापारा भगत चौक निवासी उमाशंकर साहू और बैरन बाजार, फव्वारा चौक निवासी जावेद जिवानी सवार थे। पुलिस को उनके पास से 4 किलो सोना बरामद, कीमत लगभग 3 करोड़ बरामद किया है। उनके पास से 8 लाख रुपये नगद भी बरामद हुए हैं। मामले में आरोपियों को कवर्धा पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इनकम टैक्स व जीएसटी विभाग को दी सूचना

मामले में अग्रिम कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग और राज्य कर (GST) विभाग को भी दी है। अब आगे की कार्रवाई आयकर विभाग और राज्य कर (GST) विभाग करेंगे। जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह मामला अघोषित संपत्ति, कर चोरी या हवाला लेन-देन से तो जुड़ा नहीं है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here