CG News: कार में गांजा की तस्करी….3 लाख 34 हजार का गांजा जप्त…तस्कर गिरफ्तार 

0
58

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव मोहित गर्ग व  अति पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहूल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर जिले में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था

जिसके परिपालन में 20 फरवरी को मन्नी ढाबा के पास नेशनल हाईवे में चेकिंग पाईंट लगाकर लगातार गाडियो की चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान जरिये मुखबीर के सूचना पर अवैध रूप से उड़ीसा से राजनांदगांव बागनदी होते हुए नागपुर की ओर कार क्रमांक CG-07-AN- 7236 में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की सुचना पर संदिग्ध वाहन कार क्रमांक CG-07-AN- 7236 को नाकाबंदी कर रोककर ड्राइवर से नाम पता पुछने पर अपना नाम टिंकु कुमार यादव पिता बोधी यादव उम्र 33 साल निवासी अकदुनी थाना मुफसिल जिला गिरीडीह झारखण्ड का रहने वाला बताया।













वाहन कार क्रंमाक CG-07-AN- 7236 की तलाशी करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 39.45 किलोग्राम मिलने से उक्त मादक पदार्थ गांजा व आरोपी का मोबाईल, वाहन का पेपर को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया जाकर आरोपी का कृत्य धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से अपराध क्रंमाक 16/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर अपराध विवेचना मे लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक नवीन एक्का, थाना प्रभारी बागनदी, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, आरक्षक अमित चन्द्रा, मुकेश यादव, दीपक साहू, सुनीन नवरत्न, लक्ष्मीकांत यादव थाना बागनदी की अहम भूमिका रही।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here