कांकेर. डेढ़ लाख रुपए के मोबाइल के लिए बांध का 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहाने वाले फूड इंस्पेक्टर राजेश बिस्वास से जल संसाधन विभाग ने 53092 रुपए कीमत मांगी है. इसमें पानी की कीमत 43092 रुपए है. वहीं, बिना अनुमति पानी बहाने के लिए दस हजार रुपए जुर्माना किया गया है. बता दें कि इस मामले में फूड इंस्पेक्टर बिश्वास को सस्पेंड किया जा चुका है. साथ ही, जिम्मेदार एसडीओ के खिलाफ कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कार्रवाई के लिए जल संसाधन विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. नोटिस में 10 दिन के भीतर राशि जमा करनी होगी. जल संसाधन उप संभाग कापसी ने जारी किया है रिकवरी का नोटिस.
देखें एसडीओ का पत्र…





