कांकेर. कांकेर-केशकाल सीमा में बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां आपस में 2 ट्रक और पिकअप के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई. हादसा इतना भयानक था कि, पल भर में तीनों वाहन आग के गोले में तब्दील हो गए. हालांकि, घटना में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार, तीनों वाहनों के बीच केसकाल थाना क्षेत्र के लिमदरहा के पास भिड़ंत हुई है. हादसे में एक ट्रक चालक घायल हुआ है. वहीं 2 ट्रक के चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं. वहीं तीनों ट्रक जलकर खाक हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कांकेर यातायात टीआई गोविंद वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खालेमुरवेंड लिमदरहा मिडवे रिसोर्ट के सामने रात दो बजे एक ट्रक रायपुर से जगलपुर जा रही थी और एक ट्रक जगदलपुर से रायपुर जा रही थी. इसी दौरान एक पिकअप वाहन जो कि जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी. जिसके चालक ने ओवर टेक करने की कोशिश की, जिससे तीनों गाड़ियों में टक्कर हो गई.
साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि, जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही ट्रक में लौह अयस्क भरा हुआ था. उसमें पहले आग लगी उसने दोनो गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया. दमकल की वाहन को सूचना दिया गया. लेकिन दो घंटे लेट पहुंचने के चलते तीनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई. इस दौरान नेशनल हाइवे 30 में वाहनों की लंबी कतार भी लग गई. जिसे घंटों मशक्कत करने के बाद मार्ग बहाल किया गया है.
देखें वी़डियो–