कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के बस्तर जिले में खपाने लाये जा रहे नकली शराब को कोंडागांव पुलिस ने स्थानीय तस्करों को डिलवरी होने से पहले ही पकड़ लिया। मामला का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान वाय अक्षय कुमार ने बताया कि, मुखबीर की सूचना के आधार पर टीम ने कार्यवाही की और नारायणपुर तिराहे में दो वाहनो में रखी 52 पेटी अवैध/नकली शराब व 6 आरोपी जिसमे एक कोंडागांव का भी निवासी भी शामिल है।
इसके साथ ही मोबाइल फोन स्कूटी और 165000 कैश भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि, पकड़े गए सभी आरोपियों पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों में णसंजय सिंह पिता रणधीर सिंह निवासी आरईएस डीएनके कॉलोनी कोण्डागांव,दीनेश लहरे निवासी जगदलपुर दंतेश्वरी वार्ड क्रमांक 20 थाना, कुमार रोटे पिता एलअप्पा निवासी छोटे तोकापाल,वेदांत चौरसिया निवासी भिलाई हाउसिंग बोर्ड कोहका थाना सुपेला,बलजीत सिंह निवासी खमरिया व विष्णु दास निवासी बगदही थाना कुरूद जिला धमतरी शामिल है।
इनके पास से अंग्रेजी शराब गोवा व्हीस्की कुल 52 कार्टुन में 2600 बोतल जिसकी अनुमानित कीमत 299000 रूपये,02 नग कार एवं 01 नग स्कूटी कीमती 1060000 रूपये,168500 रूपये नगद व 6 नग मोबाईल फोन बरामद किया गया है।