CG News : करंट की चपेट में आने से बिजली कर्मी की मौत…मामले की जांच में जुटी पुलिस 

0
62

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बिजली कर्मी की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बिजली कर्मी मूचबहाल गांव में खंभे पर चढ़ कर फ्यूज जोड़ रहा था तभी यह हादसा हुआ. यह हादसा तालमेल के अभाव में हुआ है. इस हादसे से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है. यह मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, मूचबहाल गांव में बिजली कर्मी गजेंद्र मांझी फ्यूज जोड़ने गया था. वह देवभोग वितरण केंद्र से परमिट लेकर खंभे पर चढ़ा था. तभी अचानक नंगे तारों में करंट आ गई जिसकी चपेट में आने से गजेंद्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा तालमेल के अभाव में हुआ है. मृतक गजेंद्र मांझी बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मी था. घटना की सूचना पर देवभोग पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है.













इस घटना की पुष्टि बिजली विभाग के जे ई यशवंत ध्रव ने की है. उन्होंने कहा कि यह हादसे किस वजह से हुआ इसकी जांच जारी है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here